सागर (sagarnews.com)। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय छतरपुर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. धमनिया को सरकारी सेवा नियमों का उल्लंघन करने एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
जिला प्रशासन की टीम ने 8 जनवरी को छतरपुर के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि डॉ. आरके धमनिया ने जिला अस्पताल में ड्यूटी के समय के दौरान इमलिया निवासी पप्पू अहिरवार के फ्रैक्चर का आपरेशन ह्रदेश हॉस्पिटल में किया। डॉ. धमनिया ने इस संबंध में स्वयं ऑपरेशन करने का लिखित पत्र प्रस्तुत किया, जिसमे उन्होंने प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन करने की बात स्वीकार की है।
इसके बाद 6फरवरी को छतरपुर जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भी डॉ. धमनिया ओपीडी में अनुपस्थित पाए गए। बार-बार नियमों का उल्लघंन करने पर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने डॉ. धमनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025