न्याय में देर से समाज में पैदा होता है असंतोष : मुख्य न्यायाधीश
सागर (sagarnews.com)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैथ ने मालौन स्थित नवनिर्मित सिविल कोर्ट भवन का लोकार्पण किया। 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार इस भवन के उद्घाटन के मौके पर सीजेआई ने न्यायिक प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
न्यायालय सिर्फ कार्यस्थल नहीं, कर्मस्थल भी
मुख्य न्यायाधीश ने कहा, न्यायाधीशों और वकीलों की भूमिका सरल, सुगम और सस्ता न्याय दिलाने में अहम होती है। न्याय में देरी से समाज में असंतोष पैदा होता है, इसलिए हमें प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करना चाहिए। उन्होंने न्यायालयीन प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे कार्य अधिक तेजी से हो सकेगा।

नए भवन से मिलेगी बेहतर सुविधा
CJI ने कहा कि नया कोर्ट भवन सिर्फ पत्थरों की संरचना नहीं, बल्कि न्याय की देवी का मंदिर है। उन्होंने कहा, सागर एक खूबसूरत शहर है और यह भवन भी उतना ही सुंदर है। अब आप सभी को अपने कार्य को भी उतना ही सुंदर बनाना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने न्यायालयों के संसाधनों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया है, जिससे सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
भवन को सजीव बनाने में सबका सहयोग जरूरी
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं सागर के पोर्टफोलियो जज न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी ने कहा कि भवन निर्जीव होता है, उसे सजीव बनाने के लिए न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने जिला प्रशासन को भवन के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अब न्यायालय को त्वरित न्याय के लिए प्रयास करना होगा।
अन्य अतिथियों ने रखे विचार
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेश कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण में सागर जिले और नए भवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री रुक्मणी रमन शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री अखिलेश मिश्रा, विशेष न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार, कलेक्टर श्री संदीप जे.आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित बड़ी संख्या में न्यायाधीश, अधिवक्ता, अधिकारी और जनसमुदाय उपस्थित रहे।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025