Sagar News सिटी स्टेडियम के सामने लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, स्टेडियम का नाम भी बदलेगा

rana-pratap-statue

सागर (sagarnews.com)। महापौर संगीता सुशील तिवारी ने घोषणा की है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा सिटी स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में स्थापित की जाएगी। साथ ही, सिटी स्टेडियम का नामकरण ‘महाराणा प्रताप स्टेडियम’ किया जाएगा।

क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को महापौर को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि सिटी स्टेडियम के सामने पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र स्थापित कर स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा जाए।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, संरक्षक बलवंत सिंह कर्रापुर, शिवराज सिंह छापरी, मंगल सिंह बण्डा, नत्थू सिंह सिमरिया, राहुल सिंह चौरा, गोविंद सिंह सहावन, मंजिल सिंह, जाहर सिंह बमूरा, सचिन सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रदेश सिंह, केके सिंह गोरा और राहुल सिंह महुआ खेड़ा शामिल थे।

महापौर ने कहा कि निगम प्रशासन जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर प्रतिमा स्थापना का कार्य शुरू करेगा। महापौर ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता, दृढ़ संकल्प और प्रतिज्ञा के प्रतीक हैं। स्टेडियम में उनकी प्रतिमा से युवा खिलाड़ियों को खेल में ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि डेढ़ माह में प्रतिमा स्थापना का कार्य पूरा कर 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य समारोह के साथ इसका लोकार्पण किया जाएगा। क्षत्रिय महासभा ने महापौर के इस निर्णय पर हार्दिक आभार जताया है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025