सागर (sagarnews.com)। बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर ‘बधाई नृत्य’ अब हांगकांग और जापान में अपनी छटा बिखेरेगा। सागर के नवल प्रयास कला केंद्र के संस्थापक श्री मयंक तिवारी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह आयोजन संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में हो रहा है।
मयंक तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए संगीत नाटक अकादमी ने विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का चयन किया है। नवल प्रयास कला केंद्र ने इससे पहले 26 जनवरी 2025 को राजपथ, नई दिल्ली में 5,000 कलाकारों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था। केंद्र के कलाकार विनीता दोहरे, पवन चंदेल, अंकित सेन, तनु ठाकुर, प्राची साहू, राजेश्वरी चौधरी और सोनिया रैकवार ने मयंक तिवारी को शुभकामनाएं दीं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025