Sagar News दमोह में हुए कवि सम्मेलन में हास्य, वीर, और शृंगार रस की रचनाओं ने दर्शकों को किया लोटपोट

damoh-kavi-sammelan

सागर (sagarnews.com)। दमोह में रविवार तड़के तक चले अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में हास्य, वीर, और शृंगार रस की रचनाओं ने दर्शकों को बांधे रखा। कवि प्रेमचंद्र विद्यार्थी को समर्पित इस आयोजन का संयुक्त तत्वावधान युवक क्रांति संगठन और जनपरिषद चैप्टर ने किया। कार्यक्रम उमा मिस्त्री तलैया में हुआ। पूर्व डीजीपी एन.के. त्रिपाठी मुख्य आतिथि थे और जनपरिषद भोपाल के संयोजक राम जी श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की।

विशिष्ट अतिथियों में एसडीएम आर.एल. बागरी, डॉ. के.पी. अहिरवाल, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी एन.एस. ठाकुर, राजस्व निरीक्षक अभिषेक जैन, पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा, जिला जैन पंचायत के सुधीर सिंघई, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, भाजपा नेता रूपचंद जैन, डॉ. चेतन जैन, डॉ. आर.के. जैन, विनय मलैया, राजेश जैन, प्रमोद गांगरा, संजय जैन, आनंद जैन, संजीव शाकाहारी, अरुण जैन, दिलेश चौधरी, मुकेश मम्मा उपस्थित रहे।

रात 10 बजे शुरू हुए कवि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन और अतिथि स्वागत के बाद कवियत्री काव्या मिश्रा ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।

रीवा से आए अमित शुक्ला ने संचालन की कमान संभाली। शाजापुर के हास्य कवि दिनेश देशी घी ने अपनी रचना ‘मां, महात्मा और परमात्मा में मां सबसे प्यारी’ से दर्शकों को हंसाया। अमित शुक्ला ने ‘बाल विवाह बंद हुआ, अब वृद्ध विवाह भी बंद हो’ जैसे व्यंग्य से माहौल को उल्लासमय बनाया।

कटनी के मनोहर मनोज ने ‘लोग जहर से नहीं, दवाइयों से मरते हैं’, राजस्थान के अर्जुन अल्हड़ ने ‘हंसते-हंसते भगत सिंह फांसी पर झूल गए’, कोटा के भूपेंद्र राठौर ने ‘आओ मिलकर दीप जलाएं, महावीर धरा पर आए’, ललितपुर के वीरेंद्र विद्रोही ने ‘घर वह नहीं जहां बेटियां न हों’ जैसी रचनाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। कवियत्री काव्या मिश्रा, प्रतापगढ़ की सुमित्रा सरल और भोपाल की शाबिया असर ने भी हास्य, शृंगार और गीतों से समां बांधा।

आयोजकों सुधीर विद्यार्थी, मनोज जैन, दिनेश प्यासी, अभिषेक सिंघई, सुशील विद्यार्थी, सौरभ विद्यार्थी, शरद पलंदी, प्रीति गौतम, दुर्गेश मिश्रा, मनीषा तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने स्व. प्रेमचंद्र विद्यार्थी की साहित्यिक और प्रशासनिक उपलब्धियों को याद कर संगठन की सराहना की। संस्था महासचिव अभिषेक सिंघई ने गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन दिनेश प्यासी ने किया। सौरभ विद्यार्थी ने आभार व्यक्त किया।

युवक क्रांति संगठन और जनपरिषद चैप्टर ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में सक्रिय होने की अपील की। रात भर चले इस आयोजन में ठहाकों और रसों की बौछार ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध रखा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →