Sagar News बगैर पंजीयन एलोपैथी से इलाज कर रहे होम्योपैथी डॉक्टर का क्लीनिक सील, फर्जी डॉक्‍टरों पर प्रशासन की नजरें हुई टेढ़ी

homeopath-clinic

सागर (sagarnews.com)। सागर में बिना पंजीयन के होम्योपैथी डॉक्टर इनाम खान द्वारा एलोपैथी का बोर्ड लगाकर इलाज करने का मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी क्लीनिक को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और क्लीनिक को तत्काल सील कर दिया। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर जिले में फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के लिए गठित टीम, जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. देवेश पटेरिया और विनोद नामदेव शामिल थे,उन्‍होंने छापेमारी की।

जांच में पाया गया कि डॉ. इनाम खान होम्योपैथी डॉक्टर होने के बावजूद एलोपैथी दवाएं, इंजेक्शन और बड़े-बड़े बोर्ड के साथ इलाज कर रहे थे। क्लीनिक से एलोपैथी दवाएं और इंजेक्शन भी बरामद किए गए। डॉ. इनाम खान को सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने हाल ही में नर्सिंग होम संचालकों और डॉक्टरों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी फर्जी डिग्री के साथ प्रैक्टिस न करे। सभी को तीन दिन में अपने दस्तावेज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष जमा करने को कहा गया था। स्वास्थ्य विभाग को सभी नर्सिंग होम और अस्पतालों का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच करने के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025