Sagar News स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन का नजला गिरने का सिलसिला बरकरार

arihant-hospital

बंडा के अरिहंत नर्सिंग होम का निरीक्षण कर लैब को किया सील

सागर (sagarnews.com): जिले में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम एवं झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला बरकरार है। जिला प्रशासन ने बंडा के अरिहंत नर्सिंग होम को बंद करवा दिया है। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर यह कार्रव्‍ज्ञई की गई।

अधिकारियों के एक दल ने शुक्रवार को नर्सिंग होम का निरीक्षण करने के बाद लैब को सील कर दिया। नर्सिंग होम के सभी दस्तावेज एकत्र कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।

उचित लाइसेंस नहीं होने के कारण हुई कार्रवाई

एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार ममता मिश्रा एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अरिहंत नर्सिंग होम एवं लैब का निरीक्षण किया गया। लैब का उचित लाइसेंस नहीं होने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को खिलाएंगे आयरन की गोलियां

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्‍चों के हीमोग्लोबिन स्तर में गिरावट रोकने और एनीमिया से बचाने के लिए उन्‍हें घर पर ही आयरन फोलिक एसिड गोलियों का सेवन कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए जिला स्तर से पत्र जारी कि‍या गया है। ब्लाक अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत इस कार्य को संपादित कराएं। एविडेंस एक्शन इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक हुसैन खान से संपर्क किया जा सकता है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025