Sagar News नगर निगम ने लाखा बंजारा झील से अवैध सिंचाई करने वाले के उपकरण जब्त किए

lake-water-theft

सागर (sagarnews.com): जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर निगम प्रशासन ने लाखा बंजारा झील से अवैध तरीके से पानी निकालकर सिंचाई करने वाले एक स्थानीय निवासी के खिलाफ कार्रवाई की है।

औचक निरीक्षण में पकड़ा

निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश पर उपायुक्त एस.एस. बघेल की अगुआई में निगम टीम ने झील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंगा मंदिर, रानीपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति को इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर झील का पानी चुराते हुए पकड़ा गया। टीम ने उससे सिंचाई मोटर, पाइप और बिजली के तार जब्त कर लिए तथा आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी।

झील के संरक्षण की अपील

निगम आयुक्त खत्री ने नागरिकों से झील के जल संरक्षण में सहयोग की अपील करते हुए कहा, “लाखा बंजारा झील हमारे शहर की पहचान है। इसके जलस्तर को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

उन्होंने बताया कि झील के आसपास लगे पौधों की सिंचाई ड्रिप और स्प्रिंकलर प्रणाली से की जाती है, जिसमें जल की न्यूनतम खपत होती है।

पर्यटन गतिविधियों को खतरा

सागर स्मार्ट सिटी द्वारा कायाकल्प के बाद यह झील शहर का प्रमुख पर्यटन केंद्र बन गई है। नौका विहार, क्रूज और गंगा आरती जैसी गतिविधियों के लिए झील का पर्याप्त जलस्तर बनाए रखना आवश्यक है। अवैध सिंचाई से इसके जलस्तर में अचानक गिरावट आ सकती है।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →