सागर में प्रदेश के पहले ‘नमो फल पार्क’ (Namo Fruit Park) का CM ने किया वर्चुअल उद्घाटन

cm-fruit-park

सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पर्यावरण संरक्षण (environmental conservation) और आर्थिक सशक्तिकरण (economic empowerment) की एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने आज सागर जिले के बरोदा क्षेत्र में प्रदेश के पहले ‘नमो फल पार्क’ (Namo Fruit Park) का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह महत्वाकांक्षी परियोजना 25 हेक्टेयर में फैली है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा, “यह फलदार पार्क प्रदेश के लिए एक अभिनव पहल (innovative initiative) है। इससे एक ओर जहाँ पर्यावरण शुद्ध होगा, वहीं दूसरी ओर स्व सहायता समूहों (Self Help Groups) की महिला सदस्य आत्मनिर्भर (self-reliant) बनेगी।”

फ्रूट फॉरेस्ट योजना (Fruit Forest Scheme) से मिला बल

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर श्री संदीप जी आर (Collector Sandeep G R) द्वारा प्रारंभ की गई ‘फ्रूट फॉरेस्ट योजना’ (Sagar Fruit Forest Project) को दिया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सागर जिले में 10 लाख फलदार पौधों (fruit-bearing plants) का रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे अगले 3 वर्षों में पूरा किया जाएगा।

ग्राम पंचायतों और स्व सहायता समूहों को मिलेगा लाभ

डॉ. यादव ने कहा कि इस पार्क के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों (Gram Panchayats) और स्व सहायता समूहों को दी जाएगी। इससे इन संस्थाओं को होने वाली आय से वे आर्थिक रूप से समृद्ध (economically prosperous) होंगे। उन्होंने घोषणा की कि इस सफल मॉडल को जल्द ही संपूर्ण मध्य प्रदेश (entire Madhya Pradesh) में लागू किया जाएगा।

यह ‘फ्रूट फॉरेस्ट योजना’ कलेक्टर संदीप जी आर की एक अभिनव पहल है, जिसके माध्यम से सागर जिले के सभी विकासखंडों में बड़े पैमाने पर फलदार पौधरोपण (large-scale plantation) का कार्य चल रहा है। यह परियोजना हरित आवरण (green cover) बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था (local economy) को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

मुख्य बिंदु (Key Highlights):

· प्रदेश का पहला नमो फलदार पार्क सागर में तैयार।
· 25 हेक्टेयर में फैले पार्क का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल उद्घाटन किया।
· ‘फ्रूट फॉरेस्ट योजना’ के तहत सागर में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य।
· पार्क से पर्यावरण शुद्धि और महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक लाभ।
· इस मॉडल को पूरे मध्य प्रदेश में लागू करने की घोषणा।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →