Sagar News 39 करोड़ रुपए की लागत से बन रही Multilevel Parking, धीमी निर्माण गति से महापौर नाराज

multilevel-parking-inspection

महापौर ने किया काम का निरीक्षण किया; ठेकेदार को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

सागर. शहर में पार्किंग (Parking) और यातायात (Traffic) की समस्या के स्थायी समाधान के लिए कटरा बाजार के पास पं. मोतीलाल स्कूल (Motilal School) के परिसर में बन रही 39 करोड़ रुपये की मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) निर्माणाधीन है। शुक्रवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एमआईसी सदस्यों और महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण (Inspection) किया और कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इंजीनियर व ठेकेदार को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि यह परियोजना कटरा बाजार तथा आसपास के व्यस्त क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करेगी और ट्रैफिक जाम कम होगा। परियोजना के साथ यातायात पुलिस चौकी (Traffic Police Post) और फायर स्टेशन (Fire Station) भी बनाए जाने का प्रावधान है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

धीमी प्रगति पर निर्देश और समयसीमा (Delay & Timeline)

निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण की रफ्तार पर असंतोष जताया और ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को कहा कि एक वर्ष (1 year) के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परियोजना समयबद्ध रूप से पूरी कराना नगर निगम (Municipal Corporation) की प्राथमिकता है।

प्रोजेक्ट का ढांचा और सुविधाएं (Project Details)

  • कुल लागत: ₹39 करोड़।
  • पार्किंग क्षमता: ग्राउंड फ्लोर पर 300 दोपहिया वाहन (Two-wheelers) और प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर प्रत्येक 100-100 चारपहिया वाहन (Four-wheelers)।
  • छत पर योजनाएँ: मल्टीप्लेक्स (Multiplex) और फूड कोर्ट (Food Court)।
  • साथ में वाणिज्यिक परिसर: अतिरिक्त ₹26 करोड़ की लागत से 150 दुकानें (Shops) बनेंगी।
  • शहर पर प्रभाव — ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्थापन और आपात तैयारी
निरीक्षण में शामिल प्रमुख अधिकारी व प्रतिनिधि (Who Was Present)

निरीक्षण में एमआईसी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, राजकुमार पटेल, कंचन सोमेश जड़िया, संगीता शैलेष जैन, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव, रामराकेश डब्बू साहू, भाजपा नेता रिषांक तिवारी, प्र.कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा और कंसल्टेंट अनुराग सोनी उपस्थित रहे।

खबर का संक्षेप: मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) परियोजना शहर की बढ़ती पार्किंग जरूरतों का स्थायी समाधान देने का उद्देश्य रखती है, पर काम की गति को लेकर चिंता जाहिर की गयी है। महापौर ने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि ठेकेदार समय सीमा का पालन करे और जल्द से जल्द निर्माण पूरा हो।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →