Sagar News धनतेरस व दीपावली के कारण कटरा क्षेत्र में 18 से 20 अक्टूबर तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

khurai-deepawali-market

इस समाचार के साथ प्रकाशित तस्‍वीर : खुरई में स्‍थानीय विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ स्‍थानीय बाजार में जाकर दीपावली की खरीददारी की।

सागर: धनतेरस (Dhanteras) और दीपावली (Diwali) पर्व के दौरान भीड़ को देखते हुए सागर नगर (Sagar City) के कटरा क्षेत्र (Katra Area) में विशेष ट्रैफिक प्रतिबंध (Traffic Restrictions) लागू किए गए हैं। 18 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से रात 10 बजे तक तीन पहिया (Three Wheeler) और चार पहिया वाहनों (Four Wheeler Vehicles) का कटरा में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

कहां-कहां रहेगा प्रवेश प्रतिबंधित

यातायात पुलिस (Sagar Traffic Police) ने स्पष्ट किया है कि ऑटो (Auto), आपे, लोडर, कार (Car) और जीप (Jeep) जैसे वाहन निम्नलिखित मार्गों से कटरा क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे:

तीन मढ़िया (Teen Madhiya), एलिवेटेड कोरिडोर (Elevated Corridor), राधा तिराहा (Radha Tiraha), अप्सरा टॉकीज (Apsara Talkies), विजय टॉकीज (Vijay Talkies), मोतीनगर तिराहा (Motinagar Tiraha), राहतगढ़ बस स्टैंड वनवे (Rahatgarh Bus Stand One Way)

इसके अलावा तीन बत्ती (Teen Batti, Sagar) से कटरा मस्जिद (Katra Masjid, Sagar) तक सड़क के दोनों ओर किसी भी प्रकार की वाहन पार्किंग (Vehicle Parking) प्रतिबंधित रहेगी।

भीड़ के अनुसार बदल सकता है समय

यातायात पुलिस ने बताया कि संभावित भीड़ को देखते हुए वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध का समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे उपरोक्त मार्गों से अपने वाहनों का प्रवेश न करें।

पार्किंग व्यवस्था और क्रेन चेतावनी

कटरा से तीन बत्ती तक पार्क किए गए वाहनों को हटाकर म्युनिसिपल स्कूल (Municipal School) के अंदर पार्क करना अनिवार्य है। यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों को क्रेन (Crane) से हटवाया जाएगा और वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

खाद्य सुरक्षा: डेयरी और मिष्ठान दुकानों से लिए नमूने

धनतेरस-दीपावली (Dhanteras-Diwali) को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) ने शहर में सघन जांच अभियान (Inspection Campaign) शुरू किया है। विभाग की टीम ने विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने (Food Samples) संग्रहित किए हैं।

तिली रोड (Tili Road) स्थित डिया डेयरी (Dia Dairy) से मावा (Mawa), बेसन लड्डू (Besan Laddu) और पनीर (Paneer) के नमूने जांच के लिए लिए गए।

मकरोनिया क्षेत्र (Makroniya Area) में स्थित कान्हा बेकर्स (Kanha Bakers) से पीकेडी और बैंच नंबर अंकित न होने पर 24 गुड चिक्की (Gud Chikki) और फलाहारी नमकीन (Falahari Namkeen) के नमूने संग्रहित किए गए।

जांच टीम ने कुल चार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और एक घरेलू इकाई से सैंपल लिए। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और त्योहारी सीजन में खाद्य गुणवत्ता (Food Quality) की निगरानी कड़ाई से की जाएगी।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →