सागर: युवाओं को उद्योग-आधारित प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने के लिए सागर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला (PM National Apprenticeship Mela) का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव (Yuva Mahotsav) के तहत आयोजित यह मेला 12 जनवरी, 2026, सोमवार को शासकीय संभागीय आईटीआई, सागर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
मेले का उद्देश्य: युवाओं को सीधा उद्योग से जोड़ना
इस मेले का मुख्य लक्ष्य प्रदेश और संभाग के युवाओं (Youth) को उद्योगों से सीधे जोड़कर, अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (Apprenticeship Training) के माध्यम से रोजगारपरक कौशल प्रदान करना है। यह ‘सीखते हुए कमाने’ का एक सशक्त मंच है, जहाँ युवा प्रशिक्षण के साथ-साथ वास्तविक औद्योगिक अनुभव (Industrial Experience) प्राप्त कर सकते हैं।
किन कंपनियों और युवाओं को मिलेगा लाभ?
मेले में विभिन्न राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ (National and Multinational Companies) भाग ले रही हैं। ये कंपनियाँ आईटीआई उत्तीर्ण (ITI Pass), डिप्लोमा धारक (Diploma Holders) एवं अन्य योग्य अभ्यर्थियों को उनके कौशल (Skills) के अनुरूप अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करेंगी।
चयनित उम्मीदवारों को मिलेंगे ये लाभ:
- भारत सरकार द्वारा निर्धारित मासिक स्टाइपेंड (Monthly Stipend)
- मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (Training Certificate)
- भविष्य में बेहतर रोजगार (Better Employment) के अवसर
कैसे लें मेले में हिस्सा? पंजीयन प्रक्रिया सरल
इच्छुक युवाओं को मेले में ऑन-द-स्पॉट पंजीयन (On-the-Spot Registration), काउंसलिंग और चयन का अवसर मिलेगा। भाग लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज (Documents) साथ लाना अनिवार्य है:
अपडेटेड बायोडाटा (Biodata)/रिज्यूमे
- शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम
यह मेला कौशल भारत (Skill India) और आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की राष्ट्रीय परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह न केवल युवाओं के कौशल विकास (Skill Development) को बढ़ावा देगा, बल्कि उद्योगों की प्रशिक्षित मानव संसाधन (Human Resource) की मांग को भी पूरा करेगा। सभी पात्र युवाओं से इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

