सागर (डेली हिंदी न्यूज़)। सागर में गुरुवार को कोरोना वायरस के तीन नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सागर में मरीजों की संख्या अब 5 हो गई है। गुरुवार को मिले तीनों मरीज सागर में मिले दूसरे मरीज पी 2 के ही रिश्तेदार हैं।
शहर में करीब 10 दिन पहले कृष्णगंज में रहने वाले एक युवक पी 1 में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसका दोस्त पी 2 भी संक्रमित निकला अब पी 2 के परिवार के 3 और सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। प्रशासन को आशंका है कि अभी और लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग पी 1 और पी 2 के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है ताकि अन्य लोगों में यदि संक्रमण फैला है तो उसकी जांच की जा सके। तिस इलाके कृष्णगंज में ये मरीज रहते हैं, उसे प्रशासन ने पहले ही कन्टेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील डाउन कर दिया था।
तीन नए मरीज मिलने के बाद इनके निवास स्थान के आसपास के इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसी के साथ कलेक्टर ने शहर में तीन नए कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिए हैं। शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग 3 नए कंटेनमेंट एरिया में सक्रीनिंग का काम शुरू करेगा।