तालाब में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु, राजस्व मंत्री पहुंचे शोक संतप्त परिवार से मिलने

govind-singh-bhind

सागर (sagarnews.com)। राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा भिण्ड जिले के प्रभारी गोविन्द सिंह राजपूत ने मेहगांव, विरगवां, पर्रावन पहुंचकर तालाब में डूबने से मृत हुए बच्चों के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने बच्चों के परिवार को 4-4 लाख रूपये का स्वीकृति आदेश पत्र प्रदान किया।

राजपूत ने बच्चों के परिवारीजनो से चर्चा कर दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली। परिजन द्वारा बताया गया कि तालाब पर रविवार की शाम करीब 4 बजे पांच बच्चे गए थे। एक बच्चा पानी मे डूबने लगा, उसे डूबता देख दूसरे बच्चे ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह खुद भी डूब गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले चारों बच्चे गहरे पानी मे डूबने गये। पास ही खड़े कुछ लोगो ने बच्चों को डूबते देख तत्काल तालाब में छलांग लगा दी।

चारों बच्चों को पानी से बाहर निकालने में सफलता तो मिली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चार बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई, जबकि एक बच्चा पानी में हल्के हाथ पांव चलाना जानता था, वह साथियों को तो नहीं बचा पाया लेकिन खुद जैसे-तैसे बच गया। परिजनों ने बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस से दाह संस्कार के लिए 10,000 रुपए की राशि प्रदान कराई गई।

राजस्व मंत्री ने शोकाकुल परिवार से गहरी शोक संवेदना प्रकट की। परिवार को इस दुःख की घड़ी में सात्वना देने के साथ धैर्य ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि घटना बेहद दुःखद है। जिन परिवारों के चिराग बुझे हैं, शासन प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृति न हो उसके लिए प्रयास करने की बात कही। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, नाथू सिंह गुर्जर, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021