सेमरा लहरिया युवक को जिंदा जलाने के मामले की सीबीआई जांच के आदेश

collector-semara-lahariya

सागर (sagarnews.com)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में एक व्यक्ति को जिंदा जलाने से हुई मौत के मामले में सीबीआई जांच के आदेश जारी कर दिए। जानकारी के अनुसार यह घटना 16 सितंबर को सेमरा लहरिया गांव में हुई थी जब एक 25 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला के साथ संबंध को लेकर आग के हवाले कर दिया गया था। 

जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बुधवार को इसे लेकर बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है। चौहान ने यह भी कहा है कि इस घटना में घायल हुई 23 वर्षीय युवती के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इस घटना में युवती भी झुलस गई थी। दीपक आर्य ने बताया कि घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

सागर जिले में किसी भी प्रकरण में सीबीआई जांच का पिछले कई वर्षों का यह एकमात्र मामला है। इससे पहले डॉ. हरीसिंह गौर विवि में शिक्षकों की नियुक्तियों के मामले में सीबीआई जांच के आदेश हुए थे जिस पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021