सेमरा लहरिया मामले में घटनाक्रम तेज, समाज में मतभेद सामने आए

cm-cbi

सागर (sagarnews.com)। सेमरा लहरिया में युवक को जिंदा जलाने के मामले में सीबीआई जांच की घोषणा के बाद यह मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इसके अलावा यादव और ब्राह्मण समाज के बीच टकराव का कारण भी बन गया है। सरकार इस मामले में कोई जनांदोलन नहीं होने देना चाहती। एसपी अतुल सिंह ने कहा कि त्योहारों का समय देखते हुए धरना प्रदर्शन व सम्‍मेलनों के आयेाजनों से दूर रहना चाहिए।

कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक

शासन द्वारा मामले की सीबीआई जांच कराने की घोषणा के बाद बुधवार की शाम कलेक्‍टरेट सभाकक्ष में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के बीच समझौता वार्ता हुई। अधिकारी चाहते थे कि गुरुवार को खेल परिसर के बाजू वाले मैदान से होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को रद्द कर दिया जाए।

बुधवार को शासन की ओर से की गई कार्यवाही के बाद ब्राह्मण समाज में आंदोलन को लेकर दो गुट बन गए। एक गुट के लोगों ने मांगों पर सहमति होने के बाद कल का आंदोलन स्थगित करने पर सहमति दे दी। इस बात से नाराज ब्राह्मण समाज के अधिकांश लोग बैठक से उठकर बाहर चले आये। अब गुरुवार को होने वाले आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें :युवक को जिंदा जलाने के मामले में आरोपियों का मकान और दुकान प्रशासन ने ढहाया

ब्राह्मण समाज के लोगों का तर्क है कि इस आयोजन को लेकर प्रदेश भर से लोग सागर आना चाहते हैं। इसलिए अंतिम समय में आयोजन स्थगित किया जाना उचित नहीं होगा। गुरुवार को दोपहर 12 बजे खेल परिसर के मैदान में सभी एकजुट हों तथा समाज के वरिष्ठ लोगों के विचार सुनने के बाद शासन द्वारा की गई कार्रवाई से उपस्थित लोगों को अवगत कराया जाए। उसके बाद किसी तरह का निर्णय लिया जाए।

ब्राह्मण समाज द्वारा 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु कानपुर से वक्‍ता सर्वेश पाण्डे सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से ब्राह्मण समाज के लोग सागर आ रहे हैं। खुफिया तंत्र से प्रशासन को मिली इन सूचनाओं के बाद पिछले दो दिनों से राजधानी भोपाल में भी इस घटनाक्रम को लेकर हलचल तेज है।

यह भी पढ़ें : सेमरा लहरिया युवक को जिंदा जलाने के मामले की सीबीआई जांच के आदेश

समाज के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कलेक्‍टर और एसपी ने मामले की सीबीआई जांच कराने युवती का बेहतर इलाज दिलाने उसकी प्लास्टिक सर्जरी हेतु पैसा उपलब्‍ध कराने के साथ ही सेमरा लहरिया में शर्मा परिवार की फसल नष्ट करने और उनके जानवर भगाने का मुआवजा देने तथा युवती को रोजगार की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही शर्मा परिवार की सुरक्षा के लिए गार्ड तब तक उपलŽध कराने की बात कही जब तक स्वयं परिवार के लोग इस सुरक्षा व्यवस्था से इंकार न कर दें।

बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री पं. गोपाल भार्गव ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की साथ ही उन्होंने ब्राह्मण समाज की मांगों पर उचित कार्रवाई का आग्रह किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सागर जिले के अधिकारियों को दूरभाष पर समझाइश दी और पूरे प्रदेश में भडक़ रहे ब्राह्मण समाज को शांत करने के लिए 30 सित्बर का आयोजन रोकने की रणनीति पर काम करने की बात कही। इसके बाद शासन ने ब्राह्मण समाज के पक्ष में सकारात्मक आश्वासन दिए।

यह था पूरा मामला

16 सितंबर गुरुवार की रात मृतक राहुल यादव गांव में ही रहने वाली युवती से मिलने के लिए उसके घर गया था। इसके बाद युवक झुलसी अवस्था में मिला था। मामले में मृतक के परिवार वालों ने युवती के परिवार वालों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विष्णु शर्मा, शुभम शर्मा, राघवेंद्र शर्मा और दीपक शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है। झुलसी युवती का इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के निर्माण तोडऩे की कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि 16 सितंबर की घटना के बाद खुरई जाते समय नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह सेमरा लेहरिया गांव में चक्‍काजाम के दौरान पहुंच गये थे उन्होंने उस समय यादव समाज के आंदोलन कारियों की इस मांग का समर्थन कर दिया था कि शर्मा परिवार का मकान गिराया जाना चाहिए।

बताया गया है कि उस समय उन्होंने यादव समाज के युवक की हत्या के मामले में अपनी ओर से 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि भी मंजूर कर दी थी। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने भी अपनी ओर से मृतक युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

सत्‍ताधारी दल के लोगों के यादव समाज के पक्ष में नजर आने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में शर्मा परिवार के व्यवसायिक परिसर को अतिक्रमण मानते हुए उसे गिरा दिया था। यह कार्यवाही किस अधिकारी के आदेश से की गई इस बात को लेकर कोई भी स्थिति तय करने तैयार नहीं है। आंदेालन के दौर में सबसे ज्यादा आलोचना इसी बात की हो रही है कि जब सभी आरोपी गिरफ्तार हो गये थे। तो उस परिवार का भवन क्‍यों गिराया गया। इसके अलावा आग से झुलसी युवती के बयानों के आधार पर भी पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

बुधवार को कलेक्‍टर सभाकक्ष में हुई बैठक में ब्राह्मण समाज की ओर से प्रफुल्ल दुबे, अजय दुबे, सुखदेव मिश्रा, अनिल तिवारी, डॉ. डीपी चौबे, मनोज पांडेय, भरत तिवारी, प्रदीप पाठक, अंकलेश्वर दुबे, पप्पू तिवारी, मुकूल पुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। किन्तु 30 सितंबर को होने वाले आंदोलन को लेकर इन्हीं लोगों की राय अलग अलग होने से स्थिति असमंजस की बन गई।

सेमरा लहरिया का मामला भी यादव समाज और ब्राह्मण समाज के बीच टकराव के चलते राजनैतिक आधार पर तूल पकड़ गया है। पूरे प्रदेश से ब्राह्मण समाज इस घटना को लेकर आंदोलित है जिससे भाजपा नेताओं को लगता है कि पार्टी को राजनैतिक आधार पर नुकसान हो सकता है। ब्राह्मणों की नाराजगी कम करने के लिए 30 सितंबर के आंदोलन से ठीक एक दिन पहले इस वर्ग को संतुष्ट करने के लिए शासन की ओर से कई घोषणाएं की गईं। राजनैतिक आधार पर भी सागर में भाजपा की राजनीति करने वाले ब्राह्मण नेता 30 सितंबर को सागर में कोई बड़ा आंदोलन नहीं चाहते। इसके बावजूद बड़ा ब्राह्मण स्मेलन हो रहा है। जिसके लिए अन्य जिलों से रात्रि में ही बसों से भर-भरकर लोग आना शुरू हो गए हैं।



विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021