खाद को लेकर किसान और प्रशासन के दावे अलग, सप्‍लाई के बावजूद कमी बरकरार

collector-dap

सागर (sagarnews.com)। खाद को लेकर मचे हाहाकार के चलते जिला प्रशासन अब पूरी मुस्‍तैदी के साथ इस संकट को सुलझाने में जुटा हुआ है लेकिन किसानों का आक्रोश कम नहीं हो पा रहा। प्रशासन का दावा है कि किसानों को समय पर सुगमता से डीएपी ,खाद, यूरिया उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

कलेक्टर दीपक आर्य ने स्‍वयं अधिकारियों के साथ माैैके पर जाकर खाद परिवहन और वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि खाद सप्‍लाई की मॉनिटरिंग की जा रही है। लगातार रेक प्राप्त होने पर रेलवे स्टेशन मालगोदाम से तत्काल उनका परिवहन संबंधित समितियों एवं डबल लाक में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 6 हजार 647 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है और विभिन्न समितियों के माध्यम से लगातार वितरित किया जा रहा है।

khaad-sankat
सागर में कलेक्‍टर और एसपी पहुंचे व्‍यवस्‍थाएं देखने

उन्होंने बताया कि डीएपी 5346 मीट्रिक टन, एनपीके 12, 32, 16 की 689 मीट्रिक टन एवं एनपीके 200 की 612 मेट्रिक टन इस प्रकार जिले में अभी 6,647 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। गुरुवार को 2,700 मीट्रिक टन ऐपको कंपनी का डीएपी नहीं आ सका है।

आर्य ने बताया कि जिले की समस्त सोसायटीओं एवं डबल लाक में 6,647 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है एवं लगातार प्रतिदिन रैक आ रहे हैं। समस्त निजी विक्रय केंद्रों पर भी खाद उपलब्ध है। जिसका विक्रय लगातार किया जा रहा है।

ferilizer-railway
सागर में मालगोदाम से उर्वरक का परिवहन

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021