धनतेरस पर कोरोना महामारी को भुुलाकर गुलजार हो उठा बाजार, अच्‍छा बिजनेस हुआ

market-dhanteras

सागर (sagarnews.com)। धनतेरस पर मंगलवार को बाजार गुलजार रहा। सुबह से देर रात तक लोगों ने खरीददारी की। सबसे अधिक आभूषण और वाहनों की बिक्री हुई। इसके अलावा कपड़े, बर्तन तथा इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी अच्‍छी बिक्री हुई। अनुमान के अनुसार जिले भर में लगभग 50 करोड़ रुपए से भी अधिक का कारोबार हुआ।

कोरोना काल में आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं। फिर भी धनतेरस की धूम रही। दुकानदार मंदी को लेकर घबराए हुए थे। उन्हें डर था कि इस साल भी उनका कारोबार अच्छा नहीं चलेगा, लेकिन लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ी तो उनके चेहरे खिल उठे।

आभूषणों का कारोबार भी अच्छा चला। कई दुकानों पर तो लोग लंबे समय तक इंतजार करते रहे। लोगों ने चांदी व सोने के सिक्कों से लेकर गहनों तक की खरीददारी की। धनतेरस पर बर्तनों की खरीद का विशेष महत्व होता है जिससे इसको लेकर लोगों ने खरीदारी की। धनतेरस की दिन झाड़ू की खरीददारी शुभ माना जाता है।

इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी खूब बिक्री रही। टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन, कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल आदि की सबसे अधिक बिक्री रही। नगर के कुछ बड़े प्रतिष्ठानों पर रात तक ग्राहकों का तांता लगा रहा।

घरों में भगवान धनवंतरी कुबेर और लक्ष्मी जी का पूजन किया गया। पूजन के बाद बच्चों ने आतिशबाजी की तो महिलाओं ने घरों और दुकानों पर दीपक जलाकर माता लक्ष्मी का स्वागत किया। बाइसा मुहल्ला स्थित कुबेर मंदिर में भारी भीड़ रही। मकरोनिया क्षेत्र में भी भगवान कुबेर की पूजा की गई।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021