नौरादेही वन्यजीव अभयारण्‍य में बाघिन राधा ने दो नन्हे शावक जन्मे VIDEO

tigress-radha-with-cubs

सागर (sagarnews.com)। नौरादेही वन्यप्राणी अभयारण्‍य में बाघिन राधा उर्फ एन-1 ने दो नन्‍हे शावकों को जन्‍म दिया है। राधा को शनिवार सुबह 2 नन्‍हें शावकों के साथ आराम करते देखा गया।

पिछले कुछ दिनों से राधा उर्फ एन-1 अपने पुराने स्थान से अलग हट कर विचरण करती नज़र आ रही थी। बाघिन की सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए वन मंडलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जब बाघिन घने जंगल में जाने लगी तो चंदा हथनी की सहायता से बाघिन की देखभाल का ध्यान रखा गया।

बच्‍चों के साथ देखे जाने की पुष्टि अनुश्रवण टीम ने छाया चित्र ले कर की है। बाघिन और उसके शावक स्वस्थ हैं और उनकी सुरक्षा के लिए आस पास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

बाघिन को परेशान नहीं करने के लिए अभयारण्‍य की टीम उसके ज़्यादा पास नहीं गई और घनी झाड़ियां होने के कारण दो शावकों की ही पुष्टि की गई है। लेकिन, टीम का अनुमान है कि कुछ शावक और हो सकते हैं। उनकी खोज की जा रही है। नौरादेही वन्यप्राणी मंडल के वन मंडल अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021