शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए पोलियो की तरह किए जाएगा सर्वे

sagar-news-thumbnail

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए पोलियो की तरह किए जाएगा सर्वे
सागर (sagarnews.com)। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में आज पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर जाकर सर्वे किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य नगर निगम , मकरोनिया नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों की वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, जिला टीकाकरण अधिकारी रोशन, नगर पालिका अधिकारी मकरोनिया ईशांत धाकड़, समस्त टैक्स कलेक्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा महिला बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि पल्स पोलियो की तर्ज पर 1 दिन में संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के घरों का सर्वे कर वैक्सीनेशन से वंचित व्यक्तियों की जानकारी एकत्र करें और प्रत्येक घर पर रंगीन चाक से अंकित करें कि किस घर में कितने व्यक्ति हैं और कितने व्यक्ति वैक्सीनेट हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त सर्वे करने वाले अधिकारी कर्मचारी प्रातकाल सर्वे प्रारंभ करे एवं सर्वे फार्म पर मंगलवार को शाम 7 बजे रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने सर्वे कर्ताओं को निर्देश दिए कि सर्वे करते समय सर्वप्रथम घर की मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों जाने वाले उसके पश्चात कितने व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया गया। जिनमें से पहला डोज लगने वाले एवं दूसरे डोज वालों की जानकारी भी लें। उन्होंने निर्देश दिए कि दूसरी दोष लगने की ड्यू डेट भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी घर में किराएदार भी साथ में है तो उनकी भी जानकारी लें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कार्य के लिए टैक्स कलेक्टर टीम लीडर होंगे।
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए पोलियो की तरह किए जाएगा सर्वे

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →