परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, मोती नगर चौराहे पर चक्काजाम

sagar-news-thumbnail

परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, मोती नगर चौराहे पर चक्काजाम
सागर (sagarnews.com)। सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी पर लाए गए बडा करीला निवासी नरेंद्र अहिरवार की मौत के मामले में परिजनों ने मंगलवार दोपहर मोती नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया जाम लगा दिया, और बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी लाइन लग गई है पुलिस परिजनों को समझाइस दे रही है लेकिन परिजनो ने अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है।, पूरे मामले को लेकर परिजन न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं यहां हम आपको बता दें कि। मोती नगर थाने में बड़ा करीला के रहने वाले नरेंद्र अहिरवार के प?ोस मे रहने वाली युवती ने नरेंद्र के खिलाफ थाने में आकर मारपीट की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ धारा 151 का मामला दर्ज कर नरेंद्र को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जहां नरेंद्र अचानक चकराकर गिर गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही पूरे मामले को लेकर परिजनो का कहना है कि झूठी शिकायत पर पुलिस नरेंद्र को जबरदस्ती उठाकर ले गई थी। और नरेंद्र ने सीने में दर्द की शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी बात को बहाना मान काफी देर तक कोर्ट के सामने बैठाहे रही
परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, मोती नगर चौराहे पर चक्काजाम

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →