जिला चिकित्सालय में नए आइसीयू और पीआइसीयू वार्ड शुरू

dh-icu-picu

सागर (sagarnews.com)। जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तर वाले कोविड आइसीयू और 10 बिस्तर वाले पीआइसीयू वार्ड शुरू किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद के तहत यह इंतजाम किए जा रहे हैं।

विधायक शैलेंद्र जैन एवं जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दोनों वार्डों का निरीक्षण करने के बाद लोकार्पण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। जैन ने बताया कि कोविड की पहली और दूसरी लहर में जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है इसके मद्देनजर हमने इस संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड को हराने के लिए हम हर मोर्चे पर डटे हैं और वैक्सीनेशन के बाद लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं और हम ऐसा मानकर चल रहे हैं इसी तरह से यह लहर भी समाप्त हो जाएगी और यह लहर कोविड की अंतिम लहर साबित होगी।

सीएमएचओ सुरेश बहुत, सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान, डॉ डीके गोस्वामी, डॉक्टर नरेला, डॉ ललिता पाटील एवं अस्पताल का समस्त पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021