खेत से निकलने के विवाद में छोटे भाई ने की बड़े की हत्या

crime-police

सागर (sagarnews.com). गौरझामर थाना क्षेत्र में खेत से निकलने और फसल को नुकसान होने की बात को लेकर छोटे भाई नेअपने बेटे के साथ मिलकर बड़े भाईकी हत्या कर दी। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार राजेन्द्र उर्फ गुड्डा जैन (62) निवासी गौरझामर केचरगुवां तिराहा के पास स्थित खेत पर अरहर की श्रेसिंग चल रही थी। छोटे भाई ऋषभ जैन के खेत से होते हुए राजेन्द्र अपने खेत पर जा रहा था। इसी दौरान खेत से निकलने और फसल को नुकसान होने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

विवाद होते देख ऋषभ का बेटा शुभम जैन भी मौके पर आ गया। जहां विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। विवाद के दौरान राजेंद्र के सिर पर सब्बल मार दी। घटना में राजेन्द्र गंभीर घायल हुआ।

घटना की सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में राजेन्द्र को अस्पताल ले गए। लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टर ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम कराया। शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

गौरझामर थाना प्रभारी अरविंद सिंहठाकुर ने बताया कि खेत से निकलने पर फसल को हुए नुकसान की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिससे राजेन्द्र की मौत हो गई। ऋषभ जैन और शुभम जैन के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है । 

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →