सागर (sagar news)। कमिश्नर जेके जैन ने डॉक्टरों से उम्मीद जताई है कि वे मरीजों की अपने परिवार के सदस्य की तरह सेवा करें। कोरोना वायरस (coronavirus) से पीड़ित व्यक्तियों के साथ बेहद विनम्रता और सहयोगपूर्वक व्यवहार करते हुए इलाज करें। कोविड मरीजों को अच्छा उपचार दिया जाए और अस्प्ताल में उनके साथ अच्छा व्यवहार हो।
वे मंगलवार को कमिश्नर सभाकक्ष में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की कोरोना संक्रमण संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने BMC के डीन डा. वर्मा को निर्देश दिए कि पीड़ित व्यक्ति के पूरे परिवार के साथ उनके मित्रों एवं प्रतिदिन मिलने वालों एवं रोजाना कार्य करने वाले व्यक्तियों की जानकारी लें। जिससे प्राथमिक कांटेक्ट हिस्ट्री का पता कर कोरोना पीड़ित की पूरी चेन तक पहुंचा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पीड़ित व्यक्ति के सभी परिवारजनों के सैंपल लिए जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को जागरूक किया जाए जिससे वह मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस (Social Distence) का पालन करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की लापरवाही अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस पीड़ित मरीज का निधन होता है तो उसको पूरे सम्मान के साथ बिदा करें एवं उसकी सूचना उनके परिवार वालों को दें।
बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, बीएमसी के डीन डॉ. आरएस वर्मा, सीएमएचओ डा. आईएस ठाकुर, सिविल सर्जन डा. बीके तोमर, डा. एसके पिप्पल, आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।