प्रहलाद पटेल ने महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक की तैयारियों का जायजा लिया

patel-damoh

सागर (sagarnews.com)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कुंडलपुर में होने जा रहे बडे़ बाबा महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव भी दिए।

उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सबको सहयोग करना चाहिए। कष्ट उठा लें परंतु वाहनों का प्रयोग ना के बराबर करें। देश के कोने कोने से आने वाले सभी श्रद्धालुओं भक्तों में अच्छा संदेश दमोह की तरफ से जाए यह प्रयास होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र का प्रतिनिधि हूं इस नाते अपनी जवाबदारी समझता हूं कि मुझे क्या करना है मैं कुछ नहीं कर रहा हूं सब बड़े बाबा और आचार्य जी की कृपा है। पटेल ने आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया।

patel-vidyasagar

दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले कुंडलपुर में 16 फरवरी से बडे बाबा महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक महोत्सव होने जा रहा है। जिसको लेकर लगातार पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी । विश्व का सबसे ऊंचा जैन मंदिर और उसके बाद सबसे बड़ा महोत्सव कुंडलपुर में सोने जा रहा है।

कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज , संदेश जैन, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, आलोक जैन जबलपुर, गौरव सिंघई एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर, आलोक जैन तहसीलदार, सीएमओ भैया लाल सिंह, नायब तहसीलदार विकास अग्रवाल, एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह, और भी प्रशासनिक अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021