बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 24105 बैठे, 452 रहे अनुपस्थित

board-exam

सागर (sagarnews.com)। अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पहले दिन 12वीं कक्षा के करीब 24 हजार छात्रों ने परीक्षा दी।

महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में पहुंचकर मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र का विभिन्न कक्षों में जाकर निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर श्री जैन ने निर्देशित किया कि संपूर्ण परीक्षा कोविड गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की जाए एवं मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।

निरीक्षण के दौरान केंद्र अध्यक्ष श्रीमती अनीता कुमार ने बताया कि मंडल के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जा रही है। मंडल द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय अवधि के डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति प्रदान की गई। परीक्षा प्रारंभ होने की 10 मिनट पूर्व उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि आज जिले में 135 परीक्षा केंद्र पर कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल परीक्षार्थी 24557 में से परीक्षार्थी 24105 उपस्थित थे एवं 452 अनुपस्थित थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021