सागर (sagarnews.com)। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) सागर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा युवा संसद का मंचन नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से किया गया। मंचन में प्रमुख ज्वलंत मुद्दों को ज़ोर शोर से उठाया गया। इस दौरान कई बार हंगामे की स्थिति भी बनी। नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने की।
राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ संगीता मुखर्जी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट वीनू राणा तथा श्रीमती कविता लारिया की उपस्थिति रही। संसदीय प्रक्रिया के विषय विशेषज्ञ के रूप में गौर महाविद्यालय के डॉ सर्वेश्वर उपाध्याय व उच्च शिक्षा विभाग की ओएसडी डॉ भावना यादव ने अपने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम के सह निर्देशक डॉ संदीप सबलोक ने कार्यक्रम का संचालन कर स्वागत उद्बोधन दिया। आभार डॉ संगीता मुखर्जी ने माना।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत शुरुवात की। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ जीएस रोहित डॉ संगीता मुखर्जी डॉ श्रीमती प्रवीण शर्मा डॉ अमर कुमार जैन डॉ प्रतिभा जैन डॉ स्वदीप श्रीवास्तव आदि ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजीव दुबे डॉ सरोज गुप्ता डॉ सुभाष हर्डीकर तथा गर्ल्स कॉलेज से डॉ सुनीता त्रिपाठी के साथ ही महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों में डॉ उमाकांत स्वर्णकार डॉ अंकुर गौतम रोशनी चौधरी भानुप्रिया पटेल डॉ शिखा चौबे संजय राय आदि की उपस्थिति रही।
युवा संसद को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप पाठक ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की संसदीय प्रक्रिया का ज्ञान सभी को होना चाहिए। उन्होंने संसदीय परम्परा के गिरते स्तर पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे लोकतंत्र और संसदीय प्रक्रिया के लिए बड़ा खतरा बताया। डॉ प्रदीप पाठक ने युवा संसद के मंचन में शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी लोकतंत्र और हमारी संसदीय परम्पराओं को सुरक्षित रखने में आगे आए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने कहा कि इस महाविद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का भी प्रयास किया जाता है। युवा संसद का मंचन इसी कड़ी में एक ऐसा प्रयास है जिससे हम विद्यार्थियों को लोकतंत्र और संसदीय प्रक्रिया से जोड़ते हैं। विषय विशेषज्ञ डॉ सर्वेश्वर उपाध्याय ने कहा कि भारत की संसदीय प्रक्रिया दुनिया भर की शासन व्यवस्था के सामने उत्तरदायित्व और जवाबदेही का अनूठा उदाहरण है। ओएसडी डॉ भावना यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को संसदीय पद्धति और प्रक्रिया के व्यवहारिक ज्ञान से सीधे रूप में जोड़ते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देते हुए युवा संसद के सह निर्देशक डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि युवा संसद के माध्यम से विद्यार्थियों को संसदीय प्रक्रिया का ज्ञान प्रदान किया जाता है जिससे उनमें लोकतंत्र तथा राष्ट्रीयता के बोध को बढ़ाने में सहायता मिलती है। कार्यक्रम को एड वीनू राणा व कविता लारिया ने भी संबोधित किया।
युवा संसद के मंचन के दौरान जहां प्रतिपक्ष ने स्मार्ट सिटी के ढीले और अस्त व्यस्त कामकाज से जनता को हो रही परेशानियों व सरकारी पैसों का दुरुपयोग, रसोई गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों, कोरोना काल में मौतों व इलाज की अव्यवस्थाओं, महिलाओं व बालिकाओं पर बढ़ते अपराधों, किसानों को खाद बीज की किल्लत व मुआवजा राशि वितरण, नई शिक्षा नीति की खामियों जैसे ज्वलंत मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाते हुए इन पर सत्तापक्ष को जमकर घेरा। वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के सवालों का बड़े ही संजीदगी से प्रमाणिक जवाब देकर उसे निरुत्तर कर दिया। इस दौरान असंतुष्ट विपक्ष ने भारी हंगामा और शोर शराबा कर कार्यवाही को बाधित करने का भी प्रयास किया। अंत में सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
युवा संसद के मंचन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आकाश दुबे, शिवा तिवारी व लक्षमण पटेल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं युवा संसद के मंचन में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
युवा संसद के मंचन में ये रहे भागीदार शैलेंद्र पटेल व छोटूसिंह लोधी (मार्शल) पवन सोनी (राज्यपाल) लक्ष्मण पटेल (सभापति) गौरव हजारी (मुख्यमंत्री) सुरेंद्र प्रजापति (नेता प्रतिपक्ष) एवं मंत्री मंडल सदस्य के रूप में सौम्या पटेरिया दीक्षा वर्मा शिवा तिवारी आकाश दुबे तनु पटेल रोशनी सेन तथा विपक्षी सदस्य के रूप में आकांक्षा सोनार रानू विश्वकर्मा ऋचा श्रीवास्तव चंद्र प्रताप ठाकुर राखी राघवेंद्र अहिरवार आदि ने हिस्सा लिया सचिवीय कार्य वर्षा पटेल राधा एवं काजल जैन द्वारा किया गया।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021