सागर (sagarnews.com)। मकरोनिया स्थित सागरश्री सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सागरश्री रोटरी निशुल्क डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक शैलेन्द्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, महेंद्र मिश्रा, जिनेन्द्र जैन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन आरएस वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश बौद्ध, ज्वाइन डायरेक्टर नीना ग्रीडीयन, मुकेश साहू आदि की मौजूदगी में किया गया। मशीनों का उद्घाटन फीता कट कर किया गया।
मंत्री गोपाल भार्गव ने इस कार्य को आमजन के लिए मील का पत्थर बताया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागरश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर सौरभ सिंघई एवं डायरेक्टर आकाश बजाज को सागर क्षेत्र का सच्चा जनसेवक बताया।
सागरश्री हॉस्पिटल के डॉ. प्रॉमिस जैन ने बताया की सागर में हेपेटाइटिस मरीजों के लिए अलग से प्रथक डायलिसिस की सुविधा है। पूरी टीम जिसमे डॉ. पीयूष जैन. डॉ. ऋचा गोयल. डॉ. चंद्रकांत मुंजेवार के साथ ही अब कम्पलीट यूरो टीम बन गई है। जिससेे डायलिसिस के मरीजों के लिए अच्छी केयर एवं अच्छा चिकित्सकीय परामर्श व देखरेख हो सकेगी।
मंच संचालन सागरश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर आकाश बजाज ने किया। उन्होंने बताया कि सागरश्री के द्वारा थैलेसेमिया से पीढि़त बच्चों का इलाज सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क किया जाता है। सागरश्री हॉस्पिटल में लगभग 70 बच्चे गोद लिए गए है। एक बच्चे के इलाज में लगभग 4000 रूपये का खर्च आता है तथा 3 साल में सागरश्री के द्वारा लगभग 3600 मरीजों का इलाज निशुल्क इलाज हॉस्पिटल के द्वारा जनकल्याण में किया गया है।
सागरश्री हॉस्पिटल में गुरूवार के दिन आर्मी एवं पुलिसकर्मी लिए फ्री चिकित्सिकीय परामर्श प्रदान किया जाता है। टीबी से पीढि़त मरीजों के लिए शासन की मदद सागरश्री हॉस्पिटल में उपचार किया जाता है। कोविडकाल में सागरश्री प्रथम कोविड केयर सेंटर था।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021