सागर (sagarnews.com)। महाशिवरात्रि के अवसर पर सागर के सिंधी कैंप कॉलोनी स्थित देवघर गुरदासमल शिव मंदिर में भगवान शिव के विवाह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने शिवजी की शाही बारात में डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनका साथ दिया।
राजपूत ने सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, शिव-पार्वती का विवाह हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह प्रेम, समर्पण और धर्म का प्रतीक है। यह विवाह संदेश देता है कि विवाह एक पवित्र संस्कार है, जो जीवन को सार्थक बनाता है।
कार्यक्रम में मंत्री का 51 किलो की फूलों की माला से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में निर्मल भोले, अनिल बजाज, राजेश विक्की, राजेश मनमानी, सुरेश मनमानी, पप्पू तिवारी और रोशन बिरयानी शामिल रहे।
इस अवसर पर देवेंद्र पप्पू फुसकेले, अनिल श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पचौरी, निर्मल भोले सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने भोले बाबा की शाही बारात में नृत्य करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन भक्ति और उत्सव का अनूठा संगम बन गया, जिसने सागर में महाशिवरात्रि की रौनक को और बढ़ा दिया।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025