Sagar News शिक्षक पर पेपर लीक का मामला दर्ज, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

sagar-collector

सागर (sagarnews.com)। जिले में कक्षा पांचवीं और आठवीं के प्रश्नपत्रों को वाट्सएप ग्रुप में लीक करने के आरोपी प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षाएं अधिनियम की धारा 3ए/4 व 3बी/4 के तहत यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, 25 फरवरी 2025 को सहायक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल (शासकीय प्राथमिक शाला बेरसला-ढाना, विकासखंड सागर) ने वार्षिक परीक्षा 2024-25 के कक्षा 5 और 8 के प्रश्नपत्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया, जिससे विभाग और शासन की छवि को नुकसान पहुँचा। प्रारंभिक जाँच में दोषी पाए जाने पर शिक्षक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

कलेक्टर ने मामले की गहन जाँच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें डॉ. रेणु परस्ते (प्रभारी सहायक संचालक, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सागर), मनोज तिवारी (प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सागर) और अनिरुद्ध डिम्हा (विकासखंड स्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केंद्र, सागर) शामिल हैं। यह समिति पूरे प्रकरण की बिंदुवार जाँच कर दोषियों पर त्वरित रिपोर्ट पेश करेगी।

शिक्षा विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025