सागर (sagarnews.com)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) के पीआईसीयू में हुई घटना की जांच के लिए डीन डॉ पीएस ठाकुर ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर तीन दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डेढ़ साल की बच्ची की मौत से हड़कंप मचा हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आदेश मे समिति में डॉ प्रवीण खरे, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग- अध्यक्ष, डॉ मो इल्यास, सहप्राध्यापक, एनेस्थिशिया विभाग-सदस्य एवं डॉ अजित आनंद असाटी, सहायक प्राध्यापक, शिशु रोग विभाग सदस्य हैं। समिति को घटना की जांच करने और तीन दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
सानौधा गांव के निवासी अरुण अहिरवार ने निमोनिया की शिकायत के चलते डेढ़ साल की बेटी को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दिखाया। बच्ची को निमोनिया की शिकायत के चलते पीआईसीयू वार्ड में रखा गया था।
रविवार सुबह जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो बेटी की हालत ठीक थी। लेकिन शाम को अस्पताल स्टाफ ने बताया कि बच्ची की मौत हो गई है। जब परिजनों ने मासूम को देखा तो उसके हाथ पैर जले हुए थे।
पीड़ित परिजनों का आरोप है मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने बच्ची के बेहद करीब हीटर चला दिया, इससे झुलसकर बच्ची की मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टरों के पैनल से बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया।
मेडिकल कॉलेज के डीन ने सोमवार को 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा था।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025