सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशानुसार नए शैक्षणिक सत्र 2025 की शुरुआत पर विद्यार्थियों को पुस्तकें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, जूते आदि शैक्षणिक सामग्री उचित मूल्य पर सुलभ कराने हेतु तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पुस्तक मेले का आयोजन 7 से 9 अप्रैल 2025 तक स्वीडिश मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जाएगा। मेला प्रत्येक दिवस शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।
अभिभावकों की मांग पर दोबारा आयोजन
पिछले वर्ष आयोजित पुस्तक मेले को अभिभावकों और विद्यार्थियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली थी। उसी सफलता को देखते हुए और अभिभावकों की मांग पर इस बार भी यह मेला आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने सौंपे अनुकंपा नियुक्ति पत्र
श्रद्धांजलि योजना के तहत दिवंगत व्यक्तियों के परिवारों को आर्थिक और सामाजिक संबल प्रदान करने के उदेश्य से कलेक्टर संदीप जीआर ने दो परिवारों को और अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
दमोह जिले के जबलपुर नाका, शक्ति नगर निवासी निश्चय आदर्श एवं नरयावली निवासी मानवेंद्र चौधरी को कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। निश्चय आदर्श एवं मानवेंद्र चौधरी को जेल पहरी के पद पर यह नियुक्ति दी गई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय. जिला अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025