Sagar News अवैध कॉलोनियों पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, सात दिन में रिपोर्ट तलब

sagar-collector-meeting

सागर (sagarnews.com)। जिले में अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने नगर निगम, तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों को ऐसी कॉलोनियों की जांच करके कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि अवैध कॉलोनियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और कॉलोनाइजर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे केवल वैध कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदें और यह सुनिश्चित करें कि कॉलोनी में सभी मूलभूत सुविधाएं व अनुमतियां मौजूद हों। इसके अलावा, 7 दिनों के भीतर सभी अवैध कॉलोनियों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

जल संरक्षण अभियान शुरू

जल संकट को देखते हुए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत छोटे नदी-नालों को पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छोटे जल स्रोतों को चिन्हित कर उनका संरक्षण किया जाए।

इसके तहत चेक डैम और रिचार्ज पिट बनाने पर जोर दिया गया है, ताकि भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके। कलेक्टर ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे वर्षा जल संचयन (रेनवाटर हार्वेस्टिंग) और रिचार्ज पिट बनवाकर जल संरक्षण में योगदान दें।

अधिकारियों को जल स्रोतों की सूची और संरक्षण कार्यों की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

बढ़ते तापमान को देखते हुए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी स्कूलों का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है।

इस आदेश के तहत शासकीय, अशासकीय, नवोदय और सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई अब केवल सुबह की पाली में होगी। हालांकि, दो पाली वाले स्कूलों का समय यथावत रहेगा और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।

यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी और गर्मी कम होने तक जारी रहेगी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025