पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में एयरपोर्ट बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

dhana-airport

सागर (sagarnews.com): मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन किंजरापू नायडू को पत्र लिखकर सागर में एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी देने की मांग की है।

सागर के रणनीतिक महत्व को रेखांकित किया

श्री सिंह ने अपने पत्र में सागर जिले के भौगोलिक, आर्थिक और सैन्य महत्व को विस्तार से बताते हुए एयरपोर्ट की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सागर संभाग मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा संभागीय मुख्यालय है और प्रधानमंत्री की ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को पूरा करने के लिए यहां हवाई अड्डा बनना जरूरी है।

औद्योगिक विकास और सैन्य महत्व

पत्र में बताया गया कि बीना में स्थापित रिफाइनरी के साथ-साथ पेट्रो-केमिकल उद्योगों के लिए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला प्रधानमंत्री द्वारा ही रखी गई थी। इसके अलावा, सागर में महार रेजीमेंट का बड़ा मुख्यालय होने के कारण भी एयरपोर्ट की सुविधा आवश्यक है।

राष्ट्रीय हब बनने की संभावना

श्री सिंह ने कहा कि सागर में एयरपोर्ट बनने से यह क्षेत्र देश का एक प्रमुख वायु सेवा हब बन सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आयोजित इन्वेस्टर समिट में कई उद्योगों के एमओयू साइन हुए हैं, जिसमें एयरपोर्ट के प्रस्ताव को केंद्रीय विमानन मंत्रालय को भेजे जाने की बात कही गई है। सिंह ने प्रधानमंत्री से सागर में एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी देने और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →