Sagar News सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को मिला नया जिम्मा, युवाओं से की अपील

sagar-collector

सागर (sagarnews.com): जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की भूमिका को विस्तार देने का निर्णय लिया है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर जिले में अब तक 13,517 स्वयंसेवक पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें से 3,500 को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

वॉलंटियर्स की प्रमुख जिम्मेदारियां

प्रशिक्षित वॉलंटियर्स बचाव व निकासी अभियान. प्राथमिक चिकित्सा सहायता, यातायात प्रबंधन व भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रतिक्रिया व पुनर्वास के क्षेत्रों में प्रशासन का सहयोग करेंगे।

रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया

इच्छुक युवा सीधे MY Bharat पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या सीधे जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।

कलेक्टर ने जोर देकर कहा, “यह न केवल समाज सेवा का अवसर है, बल्कि व्यक्तिगत विकास का भी माध्यम है। हमें ऐसे प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की आवश्यकता है जो संकट के समय प्रशासन का सहयोग कर सकें।”

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →