सागर (Sagar News)। स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया। जगह-जगह शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर पीटीसी ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव थे। उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री कमल नाथ के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट आकर्षण का केन्द्र रही। परेड की टुकडियों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। उनके द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पुष्पमाला, शाल एवं श्रीफल से अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सागर महापौर श्री अभय दरे, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या सिंह, उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह, सहित एवं अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा, आईजी सतीश सक्सेना, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, जिला पंचायत CEO चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों और नागरिकाेें ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की।
समारोह में नगर की विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को भी मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किये। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार शैलेश मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल सागर, द्वितीय पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उमावि सागर एवं उत्कर्ष पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल सागर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
परेड निशस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार में 11 बटालियन एनसीसी सीनियर विंग पुरूष सागर, द्वितीय पुरस्कार 7 एमपी बटालियन एनसीसी सीनियर विंग बालिका एवं तृतीय पुरस्कार 3 एमपी सिंगनल कम्पनी एससीसी जूनियर डिविजन को दिया गया।। परेड सशस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार जेएनपीए सागर, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला एवं तृतीय पुरस्कार 10वीं वाहिनी बल सागर को दिया गया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, परेड प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। मंच संचालन अरविंद जैन एवं रचना तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का अभार एसडीएम संतोष चंदेल द्वारा माना।