सागर (sagar news)। शहर में बुधवार को तीन व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। तीनों सदर क्षेत्र के निवासी हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की संख्या 12 हो गई है। इनमें से 5 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 7 अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार तीनों मरीजों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पूरे कंटेनमेंट क्षेत्र का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए एवं सैनिटाइज भी कराया जाए।
अधिकारियों ने सदर क्षेत्र का भ्रमण किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि घर पर ही रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क लगाएं। लॉकडाउन का पालन करें। सदर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, सिटी मजिस्ट्रट पवन वारिया, नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरिशंकर जयसवाल और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।