कलेक्टर, एसपी ने किया सदर बाजार का निरीक्षण, देखें : VIDEO

sadar-collector

सागर (Sagar News). कलेक्टर दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र सदर बाजार का निरीक्षण किया। छावनी परिषद के सीईओ राजीव कुमार और जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढपाले भी उनके साथ थे।

कलेक्टर ने कहा कि सभी रहवासी अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें। संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। ऐसा नही करने पर संक्रमण के अधिक फैलने की आशंका रहती है।

उन्होंने लोगों से अव्हान किया कि स्वास्थ्य परीक्षण करने में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी का पूर्ण सहयोग करें। कोई भी क्षेत्रवासी किसी भी प्रकार से भयग्रस्त न रहे और यदि उनको किसी भी प्रकार की संर्दी, खार्सी, बुखार होती है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग या पुलिस विभाग को इसकी सूचना दें।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों को स्पीकर के माध्यम से बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में अंदर आने एवं बाहर जाने पर पूर्णत: पाबंदी है।

देखें वीडियो

पुलिस अधीक्षक श्री सांघी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया को निर्देशित किया कि वे और अधिक संख्या में पुलिस वल तैनात कर व्यक्तियों को घरों के अन्दर रहने की हिदायत दें। उन्होंने संपूर्ण क्षेत्र की लगातार ड्रोन कैमरे से मानटरिंग करने के निर्देश भी दिये।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, एसडीएम संतोष चंदेल, सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया, उपायुक्त प्रणय कमल खरे, सीएमएचओ आईएस ठाकुर एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © sagar News 2020