सागर (sagar news). माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी परीक्षा के बाकी पर्चों के लिए प्रश्नपत्र थाने से निकालने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। बाकी बचे पर्चे 9 जून से शुरू हो रहे हैं। केंद्रीय गृह विभाग ने इसके लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।
केंद्र के निर्देशों के अनुरूप मंडल परीक्षा कराने संबंधी पूरी व्यवस्था की जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। तापमान अधिक पाए जाने पर अथवा सर्दी – खांसी, जुकाम जैसे लक्षण होने पर ऐसे छात्रों को अलग कक्ष में बैठाकर परीक्षा में सम्मिलित कराया जाए।
ऐसे छात्रों को परीक्षा के बाद कोरोना टेस्ट करोन की सलाह दी जाएगी। परीक्षा में शामिल समस्त शिक्षक, कर्मचारी, अन्य अमले की भी नियमित रूप से स्क्रीनिंग कराई जाएगी। कृपया उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।