सागर (sagar news)। सागर में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा और लगातार नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक महिला समेत 4 नए मरीज मिले, जिन्हें इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 251 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 192 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं जबकि 35 मरीजों का अभी कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले में इस बीमारी से अब तक 9 लोगों की मौत हुई है।
सोमवार को पाए गए नए मरीजों में तीन पुरुष और एक बुजुर्ग महिला है। इन सभी को अपने परिजनों से संक्रमण मिला है जो पहले से ही संक्रमित होने के कारण उपचार करवा रहे हैं।