भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने जमा हुए वरिष्‍ठ नेता

rajpoot-bhargav

सागर (sagar news)। भाजपा की केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने ग्राम बासा में घर-घर सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति, एवं सहकारिता मंत्री गोविन्द्र सिंह राजपूत के साथ ही पूर्व मंत्री भार्गव एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस ग्राम में उपलब्धियों का पत्रक घर-घर सम्पर्क वितरण अभियान में शामिल होना था। लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे शीघ्र ही क्षेत्र में आकर ग्रामवासियों से मिलेंगे। सुरखी क्षेत्र के विकास का पहिया तेजी से चलेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने आश्‍वस्त किया है कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष रिकार्ड गेहूं का उत्पादन हुआ है। गोदाम, कैप, सायलों, सभी भर गए हैं। उन्होंने कहा लोग पंजाब की बात करते थे। हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए। अनेक सिंचाई योजनाओं को सरकार ने मूर्त रूप दिया, जिसका परिणाम है कि अब उत्पादन तेजी से बड़ा है।

उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बतानेमुख्यमंत्री गांव में पहुंचने वाले थे। वर्षा के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया। भार्गव ने कहा मोदी सरकार ने किसानों, उद्यमियों, मजदूरों सभी के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। यह भी कहा क्षेत्र के विकास के लिये बहुत सी सौगात मिलेगी।

इस अवसर पर सांसद राजबहादुर, विधायक प्रदीप लारिया, पूर्व महापौर अभय दरे, पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, श्रीमती लतावानखेड़े सहित अन्य जनप्रतिनिध, पंचायत प्रतिनिधि, सम्मानीय मीडियाजन तथा गामीणजन मौजूद रहे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020