सागर (sagar news)। सागर में शनिवार (20 जून 2020) को 4 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। सभी को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।
बीएमसी के आधिकारिक बयान के अनुसार शनिवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट में 4 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दी गई है।
जिसमें पंतनगर वार्ड निवासी 37 वर्षीय पुरुष और 30 वर्षीय महिला और एक 34 वर्षीय पुरुष के अलावा सदर बाजार निवासी 60 वर्षीय महिला शामिल हैं।
पंतनगर निवासी दोनों पुरुष एक प्राइवेट मेडिकल कंपनी में काम करते हैं और काम के सिलसिले में लगातार जिले में घूमते रहते थे। महिला इन्हीं में से एक की पत्नी है। चौथी बुजुर्ग मरीज एक पुराने मरीज के संपर्क में आने के कारण प्रभावित हुई हैं। सभी का बीएमसी में इलाज शुरू कर दिया गया है।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से जारी विस्तृत बुलेटिन देखें