सप्‍ताहांत पर दो दिन का टोटल लॉकडाउन रखने का निर्णय

apada-samauh-meeting

सागर (sagar news)। सागर में लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिलने से परेशान जिला प्रशासन ने एक बार फिर वायरस की चेन तोडने के लिए टोटल लॉकडाउन का विकल्‍प आजमाने की योजना बनाई है। जिला आपदा प्रबंधन समूह ने टोटल लॉकडाउन का सुझाव दिया है। समूह की बैठक सांसद राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार दोपहर कलेक्टर सभाकक्ष में हुई।

बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन, बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, महापौर अभय दरे, कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित संघी, निगम आयुक्‍त आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, बीएमसी के डीन डॉ आरएस वर्मा, सीएमएचओ इंद्राज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम, छावनी परिषद एवं मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार एवं रविवार को टोटल लॉकडाउन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में केवल रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय किया गया।

इसे भी देखें : पति-पत्‍नी सहित चार नए कोराना के मरीज मिले

बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे जिले में बाजार रात्रि 9 बजे के बजाय 8:30 बजे बंद हो जाएंगे ताकि सभी लोग 9 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा और इस दौरान किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

सभी लोगों को मास्‍क पहनने के लिए सख्‍ती करने का निर्णय भी बैठक में किया गया है। बिना मास्‍क पहने मिलने पर 111 रुपए का जुर्माना कर स्‍पॉट पर ही मास्क दिया जाएगा। यही नियम ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार में भी लागू होगा।

mask-distribution
नगर निगम आयुक्त आर. पी. अहिरवार आम लोगों को मास्‍क बांटते हुए।

धार्मिक स्थलों शॉपिंग मॉल में भी सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजेशन मास्क लगाने की हेतु जागरूक करने हेतु पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हाथ ठेला व्यवसायी अब ठेले पर खड़े होकर किसी भी व्यक्ति को सामान नहीं खिलाएंगे और केवल पैकिंग कर के ही प्रदान करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में वाट्सएप ग्रुप बनाकर मोहल्‍ला समितियों के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा।

समूह ने निर्णय किया है कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाली अस्पतालों की मॉन्टिरिंग भी की जाएगी।

सीएमएचओ डॉ इंद्रराज सिंह, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आरएस वर्मा, नगर निगम के कमिश्नर आरपी अहिरवार जिला पंचायत के सीईओ इक्क्षित गढ़पाले ने भी अपने अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।

बैठक में डॉ. वर्मा द्वारा बताया गया कि बीएमसी में शीघ्र ही कोविड-19 एवं ओपीडी वार्ड अलग किए जा रहे हैं अभी हाल ही में सर्दी खांसी बुखार के लिए अलग से वार्ड तैयार कर चालू कर दिया गया है।

कलेक्टर दीपक सिंह ने जिले में किए जा रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तार से बताया उन्होंने फीवर क्लीनिक टीकाकरण डेंगू मलेरिया की जानकारी भी दी साथ ही श्री सिंह ने सभी आभार व्यक्त किया।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020