सागर (sagar news)। जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद बिना मास्क पहन कर घूमने का सिलासिला बरकरार है। कोरोनावायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है। सोमवार को बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सोमवार शाम कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, नगर पुलिस अधीक्षक रामबरन प्रजापति, कोतवाली टीआई नवल आर्य, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे की टीम ने 19 लोगों को मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई की गई।
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि जो व्यक्ति बगैर मास्क के पाया जाएगा उसका 100 रुपये का चालान एवं 11 रूपये का मास्क प्रदान कर 111 रुपए की रसीद प्रदान की जाएगी।
सागर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के तमाम प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं। जिले में अब तक 282 मरीज मिल चुके हैं और 15 लोगों की मौत भी हुई है। इसके बावजूद ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।

