सागर (sagar news)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में (BMC) में सोमवार (22 जून 2020) से ओपीडी शुरू कर दी गई। बीएमसी में अभी कोविड अस्पताल चल रहा है और पूरे जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का यहीं इलाज किया जा रहा है।
संभाग कमिश्नर जेके जैन के निर्देश पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के अलावा ओपीडी (OPD) प्रारंभ की गई है । निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि बीएमसी में ओपीडी प्रारंभ होने से जिले के साथ-साथ संभागवासियों को भी राहत मिलेगी और उचित इलाज मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि ओपीडी में सभी प्रकार का इलाज किया जाएगा। Sagar News को मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि कमिश्नर जेके जैन के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सिंह ने सोमवार को सर्जिकल ओपीडी प्रारंभ करने के लिए निरीक्षण किया था। सर्जिकल ओपीडी भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वार्ड एवं ओपीडी एवं सर्जिकल वार्ड का रास्ता अलग अलग किया गया है ।