अमित सांघी का तबादला, प्रशांत खरे नए पुलिस अधीक्षक

breaking-news-transfer

सागर (sagar news)। जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का सोमवार को रीवा तबादला कर दिया गया। उनकी जगह प्रशांत खरे को सागर जिले का जिम्‍मा सौंपा गया है। खरे अभी पीएचक्यू में पदस्थ थे। जबकि सांघी अब रीवा जिले की कानून व्‍यवस्‍था संभालेंगे।

पिछले करीब एक माह के अंदर संभाग आयुक्‍त और कलेक्‍टर का बदलने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के तीसरे सबसे अहम अधिकारी को भी बदल दिया है। यह महज एक संयोग है कि बीती रात ही सागर के एकमात्र मंत्री के बंगले के पास फायरिंग हुई और उसके चंद घंटों बाद एसपी का तबादला हो गया।

यह भी पढें: मंत्री के बंगले के पास फायरिंग के मामले की जांच जारी, दो लोग गिरफ्तार

सागर में जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते अमित सांघी के कार्यकाल में Sagar Police ने कई बडे अपराधों के खुलासे किए और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में भी सफल रहे। उन्‍होंने Sagar Police की छवि आम लोगों की नजर में सुधारी। इसी कारण उन्हें एक बार फिर रीवा जैसे अहम जिले की कमान सौंपी गई है।

दूसरी ओर नए एसपी प्रशांत खरे के लिए सागर जिला नया नहीं है और वे पहले भी यहां पदस्थ रह चुके है। इसलिए उन्हें Sagar SP के रूप में सागर को संभालने में अपने पुराने अनुभव का फायदा मिलेगा और वे जल्दी जिले की कानून व्‍यवस्‍था पर नियंत्रण बना पाएंगे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020