सागर (sagar news)। सागर में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही बुधवार (24 जून 2020) को जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 291 हो गई।
जिले में अब तक 217 मरीज ठीक हुए हैं और 15 मरीजो की मौत हुई है। इस समय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) स्थित कोविवड अस्पताल में 48 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 11 मरीज आइसीयू में भरती हैं।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य बुलेटिन के बुधवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट में 6 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 28 वर्षीय पुरुष कटरा वार्ड, 34 वर्षीय पुरुष भीतर बाजार, 48 वर्षीय पुरुष केसल कुकवारा, 40 वर्षीय पुरुष केसली, 24 वर्षीय पुरुष केसली, 34 वर्षीय पुरुष बीना रिफाइनरी निवासी शामिल हैं।
सभी नए कोरोना पॉजिटिव को कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाल शुरू कर दिया गया है।
बीएमसी का हेल्थ बुलेटिन