सागर (sagar news)। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शहर के समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है । शहर के डॉ हरिसिंह गौर वार्ड एवं जवाहरगंज वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया गया । कलेक्टर दीपक सिंह ने सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के अलावा लक्षणों के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।
कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया सैनिटाइज
कोरोना वायरस से पीडित व्यक्ति मिलने के पश्चात पुष्पा जैन के घर से संदीप मस्त के घर तक, प्रकाश हलवे की डेरी तक, मोराजी जैन मंदिर के पास, लक्ष्मीपुरा वार्ड, थाना कोतवाली, लल्ली पहलवान के घर से चंडी टाल वाले के घर तक, डाबलिया फर्श, विवेकानंद वार्ड क्रमांक 36, थाना मोतीनगर, नमन मेडिकल स्टोर से शरद मिश्रा के घर तक, सोमनाथपुराम, वाघराज वार्ड, थाना मोतीनगर एवं बाघराज वार्ड, सोमनाथपुरम को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पाउडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।