सागर (sagar news)। यदि आप मेडिकल स्टोर से सर्दी, खांसी, जुखाम, तीव्र ज्वर, ILI (फेफड़ों में गंभीर संक्रमण) जैसे किसी रोग की दवा लेने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं, इस बात की पूरी संभावना है कि आपका नाम, पता प्रशासन के पास पहुंच जाए और आपसे पूछताछ होगी।
जिला प्रशासन ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों, फार्मासिस्ट्स, ड्रगिस्ट एवं कैमिस्ट्स को आदेश दिया है कि कोरोना संक्रमण के लक्षणों से मिलते-जुलते उपचार की दवा लेने जो भी सीधे या डॉक्टर की पर्ची के साथ आए, तो उसकी पूरी जानकारी दर्ज करें।
जिला प्रशासन ने कहा है कि लोग ऐसी जानकारी देने से इंकार नहीं करें। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भादसं की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।