सागर (sagar news)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के डॉक्टरों की हड़ताल आखिर रंग लाई। सरकार ने अब उनके तीन माह के बकाया वेतन की राशि का एकमुश्त भुगतान करने के लिए 1.33 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। मेडिकल ऑफिसर्स ने सोमवार को अचानक हड़ताल करते हुए काम करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सागर से भोपाल तक खलबली मच गई क्योंकि बीएमसी सागर जिले का कोविड अस्पताल है और वहां कई गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है।
इससे पहले विधायक शैलेंद्र जैन जैन ने गुरुवार को कॉलेज पहुंचकर मेडिकल ऑफिसर्स से चर्चा की और आश्वस्त किया कि 2 दिन के अंदर उनके 3 माह के रुका वेतन उनके खाते में जमा करा दिया जाएगा। जैन ने उनसे कहा कि इस आपदा के समय वे काम करते रहें और जो भी समस्या हो, उनसे सीधे संपर्क करें । उनकी सभी समस्याओं को हल किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 69 मेडिकल ऑफिसर को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है। विधायक शैलेंद्र जैन को यह बात पता चली तो उन्होंने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबड़े एवं राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की डायरेक्टर छवि भारद्वाज से चर्चा कर तुरंत वेतन का भुगतान करने और सभी को 1 वर्ष का एक्सटेंशन देने की मांग की। विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। सभी डॉक्टरों को एक साल का सर्विस एक्सटेंशन मिलेगा।
इस बीच आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 69 मेडिकल ऑफिसर्स के भुगतान के लिए भोपाल से एक करोड़ 33 लाख रुपए की राशि बीएमसी को स्थानांतरित कर दी गई है इससे सभी ऑफिसर्स के 3 माह के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।